scorecardresearch
 

शरीफ से बातचीत को उत्सुक न हों मनमोहन सिंह: लालकृष्‍ण आडवाणी

बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से बातचीत को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं होना चाहिए.

Advertisement
X
लाल कृष्ण आडवाणी
लाल कृष्ण आडवाणी

बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से बातचीत को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं होना चाहिए.

Advertisement

आडवाणी ने कहा कि रक्षा मंत्री एके एंटनी और सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने जब साफ तौर पर कह दिया है कि एलओसी पर पांच जवानों की हत्या में पाक सेना शामिल थी, ऐसे में प्रधानमंत्री को नवाज शरीफ से बातचीत को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखानी चाहिए.

आडवाणी ने अपने ब्लॉग में इस बात के लिए सेना प्रमुख की तारीफ की कि सेना ने अपने प्रेस नोट में पहले जो बात कही थी, बाद में उसकी तस्दीक रक्षा मंत्री ने भी की. रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा था, 'पाकिस्तानी सेना की स्पेशल यूनिट हमले में शामिल थी.'

आडवाणी ने लिखा, 'देश अपेक्षा करता है कि मंत्री और सेना की ओर से इतने साफ शब्दों में यह बात कहे जाने के बाद प्रधानमंत्री को अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ शांति वार्ता की उत्सुकता त्याग देनी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement