प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अलग करते हुए कहा कि राहुल गांधी में इस पद के लिए अपार क्षमताएं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर निर्णय करके उचित समय पर उसकी घोषणा करेगी. प्रधानमंत्री के रूप में अपने दो कार्यकाल में तीसरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने अपनी सरकार की नकारात्मक छवि और उन्हें कमजोर प्रधानमंत्री बताये जाने की सोच को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और देश को विकास की अच्छी गति प्रदान की है. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं मानता कि मैं एक कमजोर प्रधानमंत्री हूं. ये फैसला इतिहासकार करेंगे. भाजपा और उसके सहयोगी जो चाहे कहते रहें. अगर आप मजबूत प्रधानमंत्री का अर्थ ये मानते हैं कि वह अहमदाबाद की सड़कों पर निर्दोषों के नरसंहार को देखे, अगर ये मजबूती का पैमाना है तो मैं नहीं मानता कि इस देश को इस तरह की मजबूती की जरूरत है. पढ़ें पीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा अपडेट...
- महिला आरक्षण और एंटी करप्शन बिल को लागू करने की कोशिश करेंगेः PM.
- राहुल और सोनिया गांधी ने हमेशा सरकार की मदद की हैः मनमोहन.
- रिटायरमेंट के बाद क्या करना है प्लान नहीं कियाः प्रधानमंत्री.
- 84 दंगा पीड़ितों के लिए सरकार ने बहुत कुछ कियाः मनमोहन सिंह.
- अगले 5 महीने अर्थव्यवस्था सुधारने की पूरी कोशिश करेंगेः मनमोहन सिंह.
- एक पार्टी भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर सकती, सबको मिलकर काम करना होगाः मनमोहन.
- भ्रष्टाचार एक मुद्दा है. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का खात्मा करने की अपनी चिंताएं जताने के कारण सफल रही: मनमोहन.
- प्रधानमंत्री के तौर पर मेरा सबसे अच्छा पल वह था जब हमने अमेरिका के साथ परमाणु समझौता किया: PM.
- गठबंधन राजनीति की विवशताओं में मैं जितना कर सकता था, बेहतर कार्य किया: मनमोहन.
- राहुल सरकार में होते तो हमें मजबूती मिलतीः मनमोहन सिंह
- मेरे ऊपर कभी इस्तीफा देने का दबाव नहीं रहाः मनमोहन सिंह.
- राहुल गांधी की भावनाओं का सम्मान करता हूं: मनमोहन सिंह
- मैं अपनी आलोचना करने वालों का मुंह बंद नहीं कर सकताः पीएम.
- दिल्ली की जनता ने AAP को समर्थन दिया है, उसका सम्मान होना चाहिएः PM.
- 9 साल में एक बार भी पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पीएम ने कहा, कई बार पाकिस्तान जाने का सोचा, लेकिन हालात सही नहीं थे.
- सोनिया गांधी और मेरे बीच तालमेल बहुत शानदार रहाः मनमोहन सिंह.
- हमारा कार्यकाल एनडीए के कार्यकाल से बेहतरः प्रधानमंत्री
- भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध जरूरीः प्रधानमंत्री.
- कुछ समस्याएं और अस्थायी बाधाएं हैं. भारत और अमेरिका के बीच मामले सुलझाने के लिए कूटनीति को एक मौका दिया जाना चाहिए: मनमोहन.
- अनियमितता हुई लेकिन अनियमितताओं के आयाम को मीडिया और कैग ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया: प्रधानमंत्री.
- अगर आप अहमदाबाद की गलियों में बेगुनाह लोगों के नरसंहार को प्रधानमंत्री बनने की क्षमता नापने का पैमाना मानते हैं तो मैं इसमें विश्वास नहीं करता : मनमोहन
- मोदी पीएम बने तो देश के लिए विनाशकारीः पीएम.
- दुख है कि हमारा काम आवाम तक नहीं पहुंचाः मनमोहन सिंह.
- मीडिया के मुताबिक इतिहास मुझे बेहतर समझेगाः प्रधानमंत्री.
- मुझमें कोई बदलाव नहीं आया. जो 9 साल पहले था वही हूं. मैंने अपने दफ्तर का इस्तेमाल कभी किसी दोस्त या रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं किया.
-वीरभद्र पर पूछा गया सवाल टाल गए प्रधानमंत्री.
- मुझे विश्वास है कि लोग आर्थिक और सामाजिक क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की जरूरत को समझेंगे: मनमोहन.
- जरूरत पड़ने पर बोलता रहा हूं: मनमोहन सिंह.
- हमारी हार का सबसे बड़ा कारण था महंगाईः पीएम.
- कांग्रेस AAP के स्पीकर उम्मीदवार एमएस धीर का समर्थन करेगी.
- जब इतिहास लिखा जाएगा तो हम पाक साफ साबित होंगे: पीएम
- यूपीए अगर सत्ता में वापस आती है तो मैं अपने आपको प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अलग करता हूं. राहुल गांधी में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की उल्लेखनीय क्षमताएं हैं.
- यूपीए-1 की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप थे, लेकिन देश की जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया और हमें दूसरा कार्यकाल सौंपा: मनमोहन.
- राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर फैसला पार्टी करेगीः प्रधानमंत्री.
- मैंने कभी महसूस नहीं किया कि मुझे इस्तीफा देना चाहिएः मनमोहन सिंह.
- राहुल गांधी पीएम के लिए बेहतर उम्मीदवार.
- उम्मीद है कि अगला PM यूपीए का ही होगा.
- मैं अगले प्रधानमंत्री को विरासत देने के लिए तैयार हूं: पीएम
- उम्मीद है कि अगला प्रधानमंत्री यूपीए सरकार का होगाः पीएम
- हम अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करेंगेः पीएम
- चुनाव नतीजों से हम सबक लेंगे: मनमोहन सिंह.
- फल-सब्जी के दाम बढ़े, महंगाई चिंता का विषय: मनमोहन सिंह
- ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा विकास, 4 गुना तक बढ़ी प्रति व्यक्ति आय.
- मनरेगा से देश को बड़ा फायदा हुआ: मनमोहन.
- वैश्विक आर्थिक मंदी का असर भारत पर भी पड़ा: मनमोहन.
- हमें भरोसा है कि विकास दर में तेजी आएगी: मनमोहन.
- अर्थव्यवस्था में उतार चढ़ाव होता रहता है.
- देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान होना चाहिए.
- हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.