पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म The Accidental Prime Minister पर बीजेपी और कांग्रेस में राजनीतिक तकरार छिड़ गई है. दोनों पक्षों की ओर से फिल्म को लेकर लगातार बयान दिए जा रहे हैं. इसी विवादित फिल्म पर जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से राय मांगी गई तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा. यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है.
अभिनेता अनुपम खेर अभिनीत फिल्म The Accidental Prime Minister का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनसे इस फिल्म के बारे में राय मांगी गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली और मुस्कुराकर सवाल टाल दिया. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया था. फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक लगातार 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे थे.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कार से बाहर निकल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो मीडिया से कुछ कहना चाह रहे हैं, लेकिन इस बीच एक रिपोर्टर ने उनसे इस फिल्म के बारे में पूछ लिया, तो इस पर कुछ भी कहे बगैर वह वहां से चले गए.#WATCH Former Prime Minister Dr.Manmohan Singh evades question on the film #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/IkYeNibGSj
— ANI (@ANI) December 28, 2018
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद यह सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है. यूट्यूब पर शुरुआती 20 घंटे में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेलर को देखा है. कांग्रेस फिल्म का लगातार विरोध कर रही है. महाराष्ट्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने का ऐलान किया है.
ताम्बे का कहना है कि फिल्म के जरिए हमारे सम्मानित नेता को अपमानित करने की साजिश रची गई है. हमने रिलीज से पहले इसके स्क्रीनिंग की मांग रखी है और अगर इसमें कुछ भी आपत्तिजनक पाया गया तो हम फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे और जरुरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे. दूसरी ओर, बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह दोहरा मापदंड अपना रही है.
इस फिल्म में अनुपम खेर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में हैं. ये फिल्म उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर आने के बाद यह राजनीतिक बहस का मुद्दा भी बन गई है.