पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जंतर-मंतर से संसद भवन तक निकाले गए मार्च से पहले अपने संबोधन में केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. जानिए मनमोहन के संबोधन की पांच बड़ी बातें.
1. उत्तराखंड और अरुणाचल में सत्ता गंवाने के बाद मनमोहन बोले कि देश में कांग्रेस शासित प्रदेशों के खिलाफ साजिश हो रही है.
2. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि इससे पहले कई लोग कांग्रेस को मिटाने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन उनके ये मंसूबे पूरे नहीं हो सके और वे नाकाम रहे.
3. मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस बहती गंगा है, जो कभी रुकेगी नहीं.
4. मनमोहन बोले कि मोदी जी जहां भी जाते हैं सिर्फ कांग्रेस के सफाए की बात करते हैं.
5. मनमोहन ने अपने संबोधन में साफ कहा कि कांग्रेस भारत की आत्मा है.