प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात की और जम्मू- कश्मीर की स्थिति, नक्सलवाद और राष्ट्रमंडल खेलों पर चर्चा की.
राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को एक बयान में बताया कि दोनों नेताओं ने पाटिल की अभी हाल में समाप्त हुई कंबोडिया एवं लाओस की यात्रा पर चर्चा की. यह मुलाकात करीब 45 मिनट चली.
बयान के मुताबिक उन्होंने जम्मू-कश्मीर की स्थिति, नक्सलवाद, खाद्य भंडारण सुविधा, लेह में बादल फटने से प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास और अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े मुद्दों के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की.