कांग्रेस के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को कांग्रेस के अंदर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बने रहने को लेकर मतभेद की खबरें आईं. हालांकि पार्टी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने इसे एक सिरे से खारिज कर दिया.
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने साफ किया कि मनमोहन सिंह 2014 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. दरअसल, जनार्दन द्विवेदी उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उनसे मनमोहन की जगह राहुल गांधी को पीएम बनाने की मांग की खबरों के बारे में पूछा गया था.
जनार्दन द्विवेदी ने कहा, '2009 के लोकसभा चुनाव से पहले हमने तय किया था कि मनमोहन सिंह हमारे प्रधानमंत्री होंगे. 2014 तक मनमोहन ही इस पद बने रहेंगे. सरकार और पार्टी में किसी तरह का टकराव नहीं है. पीएम को हटाने की मांग की खबरें आधारहीन हैं.'
कांग्रेस पार्टी के महासचिव ने कहा, 'हमारी पार्टी और मनमोहन सिंह के बीच कोई मतभेद नहीं है. यह एक किस्म का दुष्प्रचार है. हम इसका खंडन करते हैं.'
वहीं, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बीच दरार की खबरों को जनार्दन द्विवेदी ने अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा, 'जहां तक सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बीच रिश्ते की बात है तो वह बेहतरीन है. पीएम और पार्टी अध्यक्ष के बीच इससे बेहतर रिश्ते की उम्मीद नहीं की जा सकती. दोनों के बीच दरार की खबरें आधारहीन हैं.'
गौरतलब है कि मीडिया ऐसी रिपोर्ट आई कि कांग्रेस में एक तबका मनमोहन सिंह को पीएम पद से हटाना चाहता था. कुछ नेता तो राहुल गांधी को पीएम बनाने की वकालत कर रहे हैं. वहीं, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार और पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे को लेकर सोनिया-मनमोहन के बीच मतभेद की खबरें आईं. जिसे कांग्रेस खारिज करती रही है.