प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक ‘महान देशभक्त’ तथा ‘अत्यंत विद्वान राजनेता’ के रूप में याद किया. उनकी पार्थिव देह उनके आवास 5 जनपथ में रखी गई है, ताकि लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें.
नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गुजराल का 92 साल की उम्र में संक्षिप्त बीमारी के बाद शुक्रवार को गुड़गांव के पास स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी शनिवार सुबह गुजराल के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मनमोहन ने अपने संदेश में कहा, ‘गुजराल के दुखद निधन से, हमारे देश ने एक स्वतंत्रता सेनानी, महान देशभक्त और अत्यंत विद्वान राजनेता खो दिया है. मैं भारत के महान बेटे के निधन पर देश की ओर से गहरा शोक व्यक्त करता हूं.’
केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, आनंद शर्मा और फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बीजेपी के अनंत कुमार और लोजपा के रामविलास पासवान पूर्व प्रधानमंत्री के निवास पर जाने वालों में शामिल थे. गुजराल का शनिवा को स्मृति स्थल में अंतिम संस्कार किया जाएगा.