करीब 10 साल से देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रेस कांफ्रेंस से पहले रिहर्सल कराई गई थी. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को मीडिया के सामने आने से पहले प्रधानमंत्री ने सचिवालय के अधिकारियों के साथ करीब 100 संभावित सवालों का अभ्यास किया था. यानी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम हर सवाल के लिए तैयार होकर आए थे.
सूत्रों की मानें तो मनमोहन सिंह ने सचिवालय के अधिकारियों के साथ मॉक प्रेस कांफ्रेंस की थी. प्रधानमंत्री को पूरी तैयारी कराई गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दो गहन सत्र चले थे जिसमें पीएम से 100 से ज्यादा ऐसे सवाल पूछे गए थे जो मीडिया की ओर से उनसे पूछे जाने की संभावना थी.
पीआईबी और डीएवीपी के 100 से ज्यादा अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई थी. कुल 28 विभागों से इस संबंध में सूचना मांगी गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी तीन बार मीडिया सेंटर गए थे और एक-एक चीज की खुद तसल्ली की थी.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री जनवरी के आखिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे लेकिन मनीष तिवारी ने उन्हें पहले हफ्ते के लिए ही तैयार कर लिया.
गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही मनमोहन सिंह ने ऐलान किया था कि बतौर प्रधानमंत्री वह तीसरी पारी नहीं खेलेंगे. उन्होंने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर उनकी दुखती रग के हवाले से वार भी किया था. मोदी और राहुल के मुकाबले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, 'अहमदाबाद की सड़कों पर मास मर्डर कराने वाले को प्रधानमंत्री बनाना देश के लिए विध्वंसकारी होगा.'
मनमोहन ने कहा था कि मोदी का 'कांग्रेस-मुक्त भारत' का सपना कभी पूरा नहीं होगा.
पढ़िए प्रेस कांफ्रेंस में किया गया हर सवाल और मनमोहन सिंह का जवाब