प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. यह मुलाकात कैबिनेट में संभावित फेरबदल को लेकर हुई है. संभवत: शुक्रवार तक कैबिनेट में फेरबदल किया जा सकता है.
भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री के बयान पर भाजपा का पलटवार
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति से समय लेकर मुलाकात की थी जबकि सोनिया गांधी ने शाम को समय लिया और राष्ट्रपति से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक कैबिनेट में फेरबदल की कवायद चल रही है. इस समय कैबिनेट में 6 पद खाली है. तृणमूल कांग्रेस के सरकार से बाहर होने के बाद यह पद खाली हुए हैं. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शीला दीक्षित को केंद्र में बुलाया जा सकता है. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जल्द ही केंद्र सरकार का हिस्सा बन सकती हैं.
भ्रष्टाचार पर नकरात्मक छवि से देश को नुकसान: प्रधानमंत्री
शीला दीक्षित ने हेडलाइंस टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सियासी गलियारों में हो रही इस चर्चा पर खुद ही मुहर लगाई थी. इंटरव्यू में शीला दीक्षित ने कहा था कि मुझे कांग्रेस हाईकमान से निश्चित तौर पर ऐसे संकेत मिले, हालांकि यह मेरा फैसला नहीं हो सकता. अगर मुझे कोई अन्य जिम्मेदारी मिलती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं. यह निर्णय प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष का होगा. मैं मौजूदा भूमिका से खुश हूं. मैं दिल्ली और दिल्लीवालों को बेहद प्यार करती हूं. हालांकि इससे पहले भी मनमोहन मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा गरम हुई थी. हालांकि बाद में ये बात सिर्फ अटकल भर रह गई थी.