पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और बिग बी अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गज हस्तियों ने मंगलयान मिशन (एमओएम) की सफलता के लिए इसरो को बधाई दी.
मनमोहन सिंह ने कहा, 'यह उपलब्धि एक दशक की कड़ी मेहनत का नतीजा है. यह हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता को और इस मिशन को सफल बनाने में उनके अथक प्रयासों को शानदार श्रद्धांजलि है.' सिंह के मुताबिक, 'हम वाकई में विनीत हैं कि हमें उस सरकार में होने का मौका मिला, जिसने मंगलयान परियोजना शुरू की और उसे आगे बढ़ाया.'
पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने कहा, 'इसरो की टीम शानदार है, पिछली रात (मंगलवार) को जब मैं उनसे मिला तो बहुत खुशी हुई.' कलाम ने कहा, 'उन्होंने अपनी योजना के अनुरूप मंगल मिशन को पूरा किया. एक राष्ट्र के रूप में हम यह काम करने वाले पहला देश हैं.'
गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले ही प्रयास में मंगल की कक्षा में अपना मंगलयान स्थापित कर अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया. उपलब्धि से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे असंभव को संभव करना बताया. वह इस मौके पर लाल ग्रह के प्रतीक स्वरूप लाल जैकेट पहने हुए थे.
ट्विटर पर दिग्गजों ने दी इसरो को बधाई-
The country is united in applauding efforts of the team @isro, I salute the silent achievers that has worked to make this happen #Mangalyaan
— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 24, 2014
History is created & am glad to have witnessed it. Will never forget this day! Congrats to our scientists http://t.co/RNbacKjB5q #Mangalyaan
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2014
T 1623 - #Mangalyaan..Bharat Mata ki Jai !! Historic ! Only country to have succeeded in first attempt, on budget less than Hollywood film !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 24, 2014
Proud day for India. Congratulations @isro on making us the first to successfully get a spacecraft into the Mars orbit on our maiden attempt
— Virat Kohli (@imVkohli) September 24, 2014