scorecardresearch
 

जॉर्ज बुश से 25 सितंबर को मिलेंगे मनमोहन सिंह

परमाणु करार को लेकर प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह 25 सितंबर को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X

प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह अमेरिकी राष्‍ट्रपति बुश से 25 सितंबर को वाशिंगटन में मुलाकात करेंगे. इस दौरान अगर 123 समझौते को अमेरिकी कांग्रेस से मंजूरी मिल गई तो ये दोनों नेता परमाणु करार पर हस्‍ताक्षर करेंगे.  मनमोहन सिंह संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में हिस्‍सा लेने संयुक्‍त राष्‍ट्र जाएंगे.

ह्वाइट हाउस की प्रवक्‍ता डाना पेरिनो ने कहा कि राष्‍ट्रपति बुश को उम्‍मीद है कि इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच 'रणनीतिक संबंधों' में मजबूती आएगी. साथ ही दूसरे क्षेत्रों में ही आपसी सहयोग बढ़ेगा.  ह्वाइट हाउस की प्रवक्‍ता ने कहा कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी मजबूत होगी.  

पेरिनो ने कहा कि भारत-अमेरिकी परमाणु करार पर अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी मिलने से दोनों देशों को फायदा होगा. उम्‍मीद की जा रही है कि इस समझौते के पूरा होने पर भारत और अमेरिका मजबूत रणनीतिक साझेदार के रूप में सामने आएंगे.

Advertisement
Advertisement