पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने उन्हें मिली एसपीजी सुरक्षा अपनी इच्छा से छोड़ दी है और उनकी दूसरी बेटी उपिंदर सिंह भी अपनी एसपीजी सुरक्षा छोड़ने वाली हैं.
उपिंदर दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर हैं. दमन सिंह की सुरक्षा पिछले माह हटा ली गई थी, अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा वैधानिक रूप से दिल्ली पुलिस के पास है. जबकि उपेन्दर सिंह की सुरक्षा हटाने की प्रक्रिया चल रही है.
नियमों के तहत वर्तमान और पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार को एसपीजी सुरक्षा दी जाती है. पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी और लेखिका दमन सिंह का कहना है कि 'मैंने खुद ही एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला किया है. सरकार का इसमें कोई हाथ नहीं है. मैं इस सुरक्षा को जल्द से जल्द हटाना चाहती थी. मेरे और मेरे परिवार को यह सुरक्षा असहज लगती थी. मेरी बहन उपिंदर सिंह ने भी एसपीजी घेरा हटाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है.'