आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के परिवार वालों से मिलने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैदराबाद जाएंगे. मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी होंगी. इससे पहले कांग्रेस ने मामले पर नजर रखने के लिए केंद्रीय मंत्री विरप्पा मोइली और पृथ्वी राज चव्हान को हैदराबाद भेजा था.
मुख्यमंत्री सहित 5 लोगों की मौत
इससे पहले यह खबर आ रही थी कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोग दुर्घटना में मारे जा चुके हैं. इस खबर के बाद से हैदराबाद का माहौल बेहद गमगीन हो गया है. राज्य के सभी विधायक हैदराबाद में इकट्टा हो रहे हैं.
हैदराबाद में माहौल गमगीन
इससे पहले कई टीवी चैनलो ने यह खबर दी थी कि आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री का निधन हो गया है जिसकी बाद में पुष्टि भी हुई. उनके साथ हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों का निधन हो गया है. दिल्ली से कई बड़ कांग्रेसी नेताओं को हैदराबाद रवाना किया गया है.
कुरनूल में मिला दुर्घनाग्रस्त हेलीकॉप्टर
इससे पहले घटनास्थल पर स्पेशल फोर्स के 14 जवानों को भेजा गया. वायुसेना के मुताबिक आज सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर हेलिकॉप्टर का सुराग मिला. कुरनूल से 74 किलोमीटर पूरब में मिला वाई एस आर रेड्डी का हेलीकॉप्टर. इस घटना को लेकर हैदराबाद और दिल्ली में भी हड़कंप मचा हुआ है.