संप्रग सरकार की दूसरी पारी काफी विवादों भरी रही है. एक के बाद एक हो रहे घोटाले से सरकार की साख गिरी है. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले, राष्ट्रमंडल खेलों में अनियमितताओं, आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला और हाल ही में एस-बैंड विवाद को लेकर केंद्र सरकार विवादों से घिरी है. इसी मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं.
12:10 AM: प्रधानमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस खत्म हुई.
11:56 AM: काले धन को स्वदेश वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे: मनमोहन.
11:55 AM: मैं इस बात से इंकार नहीं करता कि शासन की गुणवत्ता सुधारनी होगी. 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में राजस्व नुकसान को लेकर कई आकलन हैं. मैं नहीं मानता कि कोई ऐसा फूलप्रूफ सिस्टम है, जिससे नुकसान का सटीक अंदाजा लगाया जा सके.
11:50 AM: जी न्यूज से सतीश के सिंह ने पूछा कि मीडिया जब भ्रष्टाचार के मामले सरकार के सामने लाता है तभी सरकार जागती है, ऐसा क्यों? इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझसे भी गलतियां हुई हैं लेकिन उतना नहीं जितना की प्रचारित किया जा रहा है.
11:40 AM: मनमोहन सिंह ने मछुआरों की समस्या को लेकर कहा कि वह इस मसले पर श्रीलंका की सरकार से बात कर रहे हैं.
11:36 AM: मेरी सरकार ने चोरी छुपे कोई भी डील नहीं की है: प्रधानमंत्री
11:35 AM: स्टार न्यूज के शाजी जमा ने पूछा कि घोटालों में शामिल मंत्रियों पर उठ रहे सवाल को लेकर क्या आपको लगा कि इसकी नैतिक जिम्मेदारी आपके उपर भी आती है? प्रधानमंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार की कुछ मजबूरी भी होती है. अगर हरेक बात पर ऐसा होने लगे तो प्रत्येक छह महीने पर चुनाव होते रहेगा जो कि ठीक नहीं होगा.{mospagebreak}
11:31 AM: कई चीजें मेरी मिजाज के मुताबिक नहीं है लेकिन जीवन को सीख की लंबी प्रक्रिया के रूप में देखता हूं : मनमोहन
11:31 AM: गठबंधन के चलते कई चीजें सहनी पड़ती हैं: प्रधानमंत्री
11:30 AM: क्या सरकार उल्फा की समस्या को लेकर एक खास समय उसके निदान की सोच रहा है. के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि असम सरकार बेहतर काम कर रही है. मैंने बात शुरु की है और यह सकारात्मक पहल है.
11:28 AM: भारत को विश्व कप क्रिकेट जीतना चाहिए, मेरी शुभकामनाएं : मनमोहन
11:28 AM: सरकार ने समाजिक सुरक्षा ढांचा मजबूत किया है: प्रधानमंत्री
11:28 AM: सप्रंग के सारे सहयोगी एक साथ हैं: प्रधानमंत्री
11:26 AM: महंगाई से गरीब तबके पर असर पड़ता है: प्रधानमंत्री
11:26 AM: खाद्य महंगाई केंद्र सरकार के चिंता का सबब बनी हुई है: प्रधानमंत्री
11:25 AM: अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इस बारे में अटकल नहीं लगाना चाहता : मनमोहन
11:25 AM: बजट सत्र चलाने की कोशिशें की जा रही हैं: प्रधानमंत्री
11:21 AM: बीजेपी सुधारों में अड़ंगा डाल रही है: प्रधानमंत्री{mospagebreak}
11:20 AM: भ्रष्टाचारियों को जेल तक पहुंचाने की कोशिश जारी रहेगी: मनमोहन
11:18 AM: देश के लोगों ने पीएम बनाया है, इस्तीफा देने की नहीं सोची: मनमोहन
11:18 AM: मैंने कभी जेपीसी की खिलाफत नहीं की: मनमोहन सिंह
11:16 AM: मैं किसी भी कमेटी के सामने खड़े होने से डरता नहीं हूं: मनमोहन सिंह
11:16 AM: हम आर्थिक उदारीकरण की राह पर चलते रहेंगे: मनमोहन सिंह
11:14 AM: राजा को चेताया गया था: प्रधानमंत्री
11:14 AM: राजा को मंत्री पद देने के पीछे क्या बात हुई मुझे पता नहीं.
11:14 AM: राजा डीएमके के मर्जी से मंत्री बने थे: मनमोहन
11:12 AM: पीएम ने कहा कि ट्राई और टेलीकॉम कमीशन को भरोसे में लेकर ही 2 जी का आवंटन हुआ था.
11:12 AM: इसके अलावा 2 जी आवंटन पर वित्त मंत्रालय से भी बात हुई थी.
11:12 AM: प्रधानमंत्री ने अरुण पुरी के सवाल के जवाब में कहा कि मैंने राजा को 2007 में राजा को चिट्ठी लिखा थी जिसके जवाब में राजा ने कहा था कि मैंने नियमों का पालन किया है. राजा ने ईमानदारी की बात कही थी.
11:10 AM: 2जी घोटाले पर इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटर, अरुण पुरी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि 2जी पर राजा को चेतावनी दी थी?{mospagebreak}
11:09 AM: कश्मीर में हालात काबू में है. सरकार ने उल्फा नेताओं से बात शुरु कर दी है.
11:08 AM: संसद को नहीं चलने दी गई जिसका कारण मुझे समझ में नहीं आया लेकिन कोशिश की जानी चाहिए कि संसद का अगला सत्र सही से चले.
11:07 AM: हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे देश का आत्मविश्वास टूटे: मनमोहन
11:07 AM: महंगाई से लड़ने के सभी हथियार हमारे पास नहीं है: मनमोहन सिंह
11:06 AM: जल्द ही महंगाई दर 7 फीसदी तक आ जाएगी: प्रधानमंत्री
11:05 AM: देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है, विकास दर 8.6 रहेगी: प्रधानमंत्री
11:03 AM: जाने-अनजाने में हम अपने देश की छवि खराब कर रहे हैं: प्रधानमंत्री
11:01 AM: मेरी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी: प्रधानमंत्री
11:00 AM: प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार हरीश खरे ने औपचारिक बातचीत की शुरुआत की.
10:53 AM: प्रधानमंत्री अपने आवास 7 रेस कोर्स रोड पर संपादकों से बात करेंगे.