scorecardresearch
 

मन की बात में गूंजा वाजपेयी का संदेश, फैसला लेने से पहले उस सैनिक के बारे में सोचें

पीएम ने कहा कि करगिल युद्ध के बाद अटल जी ने देश को गांधी जी के एक मंत्र की याद दिलाई थी. महात्मा गांधी का मंत्र था कि यदि किसी को कभी कोई दुविधा हो कि उसे क्या करना चाहिए, क्या नहीं तो उसे भारत के सबसे गरीब व्यक्ति का ख्याल करना चाहिए. उसे ये सोचना चाहिए कि जो वो करने जा रहा है उससे उस व्यक्ति की भलाई होगी या नहीं.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

Advertisement

  • मन की बात में करगिल के पराक्रम का जिक्र
  • 'गांधी के बाद अटल का संदेश भी विचारणीय'
मन की बात कार्यक्रम में रविवार को प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने करगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया. पीएम के संबोधन में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी एक संदेश गूंजा. इस संदेश में अटल बिहारी वाजपेयी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि कोई भी अहम फैसला लेने से पहले ये सोचें कि इस कदम का उस सैनिक की जिंदगी पर क्या असर पड़ने वाला है जिसने दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों का बलिदान दिया.

पड़ोसी ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन परिस्थितियों में करगिल युद्ध हुआ था उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हम पाकिस्तान से दोस्ती चाहते थे लेकिन उसने दुश्मनी निभाई और हमारी पीठ में छुरा घोंपा. लेकिन इसके बाद भारत के पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा.

Advertisement

पढ़ें- करगिल: मन की बात में बोले मोदी- पड़ोसी ने छूरा घोंपा, दुश्मनी दुष्टों का स्वभाव

गांधी जी के मंत्र का जिक्र

पीएम ने कहा कि करगिल युद्ध के बाद अटल जी ने देश को गांधी जी के एक मंत्र की याद दिलाई थी. महात्मा गांधी का मंत्र था कि यदि किसी को कभी कोई दुविधा हो कि उसे क्या करना चाहिए, क्या नहीं तो उसे भारत के सबसे गरीब व्यक्ति का ख्याल करना चाहिए. उसे ये सोचना चाहिए कि जो वो करने जा रहा है उससे उस व्यक्ति की भलाई होगी या नहीं. गांधी जी के इस विचार से आगे बढ़कर अटल जी ने ये कहा था.

करगिल युद्ध ने हमें दूसरा मंत्र दिया

इसके बाद पीएम के मन की बात कार्यक्रम में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का संदेश सुनाई दिया. इस संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी कहते हैं, "करगिल युद्ध ने हमें एक दूसरा मंत्र दिया है, कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले हम ये सोचें कि क्या ये हमारा ये कदम उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहूति दी थी."

वाजपेयी जी के संदेश का अर्थ समझें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये वक्त की मांग है कि वाजपेयी जी के इस संदेश का मर्म समझा जाए और उस पर अमल किया जाए.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध की परिस्थिति में हम जो बात कहते हैं करते हैं उसका सीमा पर डटे सैनिक के मनोबल पर गहरा असर पड़ता है. ये बातें हमें नहीं भूलनी चाहिए. इसलिए हमारा आचार व्यवहार और हमारी वाणी ऐसी होनी चाहिए कि हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़े.

Advertisement
Advertisement