मन की बात में आज रविवार 25 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों से बातें कि और भगवान जगन्नाथ यात्रा की शुभकामनाएं भी दीं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भगवान जगन्नाथ जी की रथ-यात्रा देश के कई भागों में बहुत ही श्रद्धा और उल्लासपूर्वक देशवासी मनाते हैं.
'मन की बात' में मोदी ने किया इमरजेंसी का जिक्र, वाजपेयी की कविता से कांग्रेस पर हमला
उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं और भगवान जगन्नाथ जी के श्रीचरणों में प्रणाम भी करता हूं.
भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर में भी समाजिक समानता और समाजिक न्याय निहित होता है. भगवान जगन्नाथ गरीबों के देवता हैं.
बहुत कम लोगों को पता होगा, अंग्रेज़ी भाषा में एक शब्द है juggernaut और उसका मतलब होता है, ऐसा भव्य रथ जिसे कोई रोक नहीं सकता.
इस juggernaut के dictionary meaning में भी ये पाया जाता है कि जगन्नाथ के रथ के साथ में से ही ये शब्द का उद्भव हुआ है.
हम समझ सकते हैं कि दुनिया ने भी जगन्नाथ की इस यात्रा को अपने-अपने तरीक़े से किस प्रकार से माहात्म्य स्वीकार किया है.