भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स बनने वाले 102 साल के बॉडी बिल्डर मनोहर ऐच का रविवार को कोलकाता में स्थित उनके निवास पर निधन हो गया. एशियाई खेलों में तीन बार स्वर्ण पदक विजेता ऐच 1952 में मिस्टर यूनिवर्स बने थे. वह 'पॉकेट हरक्यूलिस' के नाम से मशहूर थे.
उनका स्वस्थ रहने का सरल मंत्र स्वास्थ्यवर्धक भोजन और एक्सरसाइज करना था. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मनोहर ऐच के निधन पर शोक व्यक्त किया.
Saddened at the passing of world famous body-builder Manohar Aich. He made us proud. Rest in Peace
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 5, 2016
भारत के कोमिल्ला जिले (अब बांग्लादेश में) जन्मे मनोहर ने अपना करियर एक स्टंटमैन के रूप में महान जादूगर पीसी सोरकर के साथ शुरू किया था. वह दर्शकों को दांत से स्टील को मोड़ने जैसे स्टंट दिखाकर खुश करते थे. मनोहर के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं.