गोवा के CM मनोहर पर्रिकर ने लंबी बीमारी के बाद रविवार को अंतिम सांस ली. वे लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. उनका पूरा नाम मनोहर गोपालकृष्णा प्रभु पर्रिकर था. वे अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी का निधन हो चुका है.
मनोहर पर्रिकर का जन्म मापुसा में हुआ था. उनके पिता का नाम गोपालकृष्णा और मां का नाम राधाबाई था. मनोहर पर्रिकर ने शुरुआती पढ़ाई मार्गो स्कूल से की. उन्होंने 1978 में बॉम्बे आईआईटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की.
मनोहर पर्रिकर ने 1981 में मेधा पर्रिकर से विवाह रचाया. जिसके बाद उनके दो बेटे उत्पल और अभिजात हुए. मनोहर की पत्नी मेधा की मौत भी 2001 में कैंसर की बीमारी की वजह से हुई.
मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें...
उत्पल यूएस की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उत्पल ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया से पढ़ाई कर चुकी उमा सरदेसाई से लव मैरिज की है. वहीं, अभिजात पेशे से बिजनेसमैन हैं और उन्होंने 2013 में साई से शादी की. साई पेशे से फार्मासिस्ट हैं.
बता दें कि मनोहर पर्रिकर तीन बार गोवा के सीएम रहे. साल 2000-05 में पहली बार, साल 2012-14 दूसरी बार और 14 मार्च 2017 को तीसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने. 2014 में जब बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी तो पीएम मोदी ने उन्हें दिल्ली बुलाया, उन्हें सबसे महत्वपूर्ण रक्षा मंत्रा का पदभार सम्भाला. रक्षा मंत्री बनने के बाद उन्हें संसद सदस्य बनना जरुरी था और इसके लिए वह यूपी से राज्यसभा सांसद बने.
गौरतलब है कि सीएम पर्रिकर लंबे समय से बीमार थे और उनकी हालत बेहद नाजुक थी. मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले साल फरवरी में बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया. आखिरकार 17 मार्च को 63 साल की उम्र में वे कैंसर के आगे वह जिंदगी की जंग हार गए.