scorecardresearch
 

बार-बार सीजफायर उल्लंघन पर बोले रक्षा मंत्री, पाक को गोली का जवाब गोली से दो

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाक की ओर से किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान सबक सीखता नहीं दिख रहा है. पाक ने बीती रात फिर से सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन किया.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का बार-बार उल्लंघन किए गए जाने की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि वे पीछे न रहें और ‘गोली का जवाब गोली से दें’ के साथ जवाब दें.

Advertisement

रक्षा मंत्री की यह कड़ी प्रतिक्रिया ऐसे मौके पर आई है, जब पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है. बुधवार रात तो पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की गई. बीते एक सप्ताह के दौरान पाकिस्तान की ओर से यह पांचवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया.

नियंत्रण रेखा पर पिछले साल की तुलना में बढ़ती संघर्ष विराम की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि अगर सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन होता है तो भारतीय जवानों को ‘दोगुनी ताकत के साथ’ जवाब देना चाहिए.

उधर, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने भारत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीजफायर उल्लंघन के चलते पाकिस्तान में भारत के हाई कमिश्नर को नोटिस दिया गया है. असलम ने कहा कि हमने भारत से मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement