scorecardresearch
 

मोदी को पार्रिकर का खुला समर्थन, कहा मोदी ही हों पीएम उम्‍मीदवार

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शनिवार को नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी का ‘चेहरा’ बनाया जाना चाहिए.

Advertisement
X
Manohar Parrikar
Manohar Parrikar

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शनिवार को नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी का ‘चेहरा’ बनाया जाना चाहिए. इस तरह वह मतभेदों से जूझ रही पार्टी में मोदी का खुला समर्थन करने वाले पहले वरिष्ठ नेता बन गए हैं.

Advertisement

पार्रिकर ने ‘प्रशासनिक क्षमतओं’ और ‘लोकप्रियता’ के लिए मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी के चेहरे के रूप में पेश करने से बीजेपी की चुनावी संभावनाओं को जबर्दस्त मजबूती मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘मोदी को लोकसभा चुनावों से कम से कम छह महीने पहले बीजेपी के चेहरे के तौर पर पेश किया जाना चाहिए, ताकि देश के लोगों के सामने सब कुछ ‘स्पष्ट’ हो सके, जो अस्पष्टता पसंद नहीं करते. ये चुनाव अगले साल मई के आसपास होने की उम्मीद है.’

मोदी के लिए पार्रिकर का खुला समर्थन बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक से इतर आया है. समझा जाता है कि बैठक में अगले साल लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के रोडमैप पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement