scorecardresearch
 

'स्कूटर वाले सीएम' पर्रिकर ने बताया, अब इस वजह से नहीं करते सवारी

पर्रिकर ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि वह अब स्कूटर नहीं चलाते और न ही उसपर किसी के साथ बैठते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गोवा की सड़कों पर हादसे कम करने के लिए विभिन्न उपाय करेगी. इससे पहले कई बार मीडिया की खबरों में अक्सर कहा गया है कि पर्रिकर पणजी में स्थानीय बाजारों से खरीदारी के लिए स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
X
स्कूटर पर पीछे बैठे पर्रिकर
स्कूटर पर पीछे बैठे पर्रिकर

Advertisement

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. मीडिया में पर्रिकर को अक्सर स्कूटर पर यात्रा करने वाले नेता के तौर पर पेश किया जाता रहा है, लेकिन अब वो स्कूटर नहीं चलाते हैं उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है.

पर्रिकर ने कहा कि हादसे की आशंका को देखते हुए अब वह स्कूटर नहीं चलाते. उन्होंने शनिवार को कानाकोना में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं स्कूटर पर सफर करता हूं, मैं उनसे कहता हूं कि अब नहीं करता . मेरे दिमाग में काम को लेकर सोच चलती रहती है और स्कूटर चलाते समय अगर मेरा दिमाग कहीं और है तो फिर मैं किसी हादसे का शिकार हो सकता हूं.’

पर्रिकर ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि वह अब स्कूटर नहीं चलाते और न ही उसपर किसी के साथ बैठते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गोवा की सड़कों पर हादसे कम करने के लिए विभिन्न उपाय करेगी. इससे पहले कई बार मीडिया की खबरों में अक्सर कहा गया है कि पर्रिकर पणजी में स्थानीय बाजारों से खरीदारी के लिए स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि पर्रिकर को आम आदमी की तरह कतार में खड़े हुए भी देखा गया. वह पुणे में एक शादी के कार्यक्रम में कतार में खड़े हुए थे. इसके अलावा स्कूटर की सवारी करते हुए उनकी कई तस्वीरें वायरल भी हो चुकी हैं.

Advertisement

सीएम बनने वाले पहले आइआइटियन

पर्रिकर मुख्यमंत्री बनने वाले देश के पहले आइआइटियन हैं. साल 1978 में उन्होंने आईआईटी बांबे से मेटलर्जिकल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. साल 2001 में पर्रिकर को IIT बांबे ने डिस्टिंग्विस्ड एल्यूमिनी अवॉर्ड से सम्मानित किया. इसके अलावा पर्रिकर आधार कार्ड के जनक नंदन नीलेकणी के सहपाठी भी रहे. पर्रिकर फिलहाल गोवा के मुख्यमंत्री हैं इससे पहले उन्हें मोदी सरकार में रक्षा मंत्री का जिम्मा सौंपा गया था.

Advertisement
Advertisement