scorecardresearch
 

'जो सबूत मांग रहे हैं वो देश के प्रति वफादार नहीं, ऐसा सर्जिकल स्ट्राइक पहले कभी नहीं हुआ'

मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पूरी दुनिया में सर्जिकल स्ट्राइक्स जितने परफेक्शन के साथ नहीं हुए उतने परफेक्शन से भारत ने किया है. उन्होंने कहा कि भारत के अंदर कुछ लोग सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठा रहे हैं जो कि ठीक नहीं है.

Advertisement
X
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाना ठीक नहीं- पर्रिकर
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाना ठीक नहीं- पर्रिकर

Advertisement

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि किसी को सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग शंका व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे लोग देश के साथ वफादार नहीं हो सकते हैं.

मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पूरी दुनिया में सर्जिकल स्ट्राइक्स जितने परफेक्शन के साथ नहीं हुए उतने परफेक्शन से भारत ने किया है. उन्होंने कहा कि भारत के अंदर कुछ लोग सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठा रहे हैं जो कि ठीक नहीं है. इसमें सेना का कोई भी जवान शहीद नहीं हुआ है. हमें अपनी सेना पर गर्व है. पीओके के लोग जो कह रहे हैं वह काफी है. भारत सरकार को कोई वीडियो सबूत जारी करने की आवश्यकता नहीं है. मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उन लोगों को आइसोलेट कीजिए जो आर्मी को क्वेश्चन कर रहे हैं.

Advertisement

जीरो कैजुअल्टी बहुत बड़ा अचीवमेंट
उन्होंने कहा कि नरेद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षित है. हमें अपनी आर्मी पर गर्व है. सेना ने उड़ी में हुए हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में जीरो कैजुअल्टी बहुत बड़ा अचीवमेंट है. पूरी दुनिया से जब हमको समर्थन मिलने लगा तो हमारे दुश्मन परेशान हो गए. बहुत से पूर्व सैनिकों ने भी पत्र लिखकर मुझसे संपर्क किया है कि देश को हमारी जरुरत पड़ेगी तो हम दोबारा से आगे आने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement