scorecardresearch
 

अगले सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे से आजतक की Exclusive बातचीत

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के नए सेना प्रमुख होंगे. वर्तमान में सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवणे को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया गया है. मनोज मुकुंद नरवणे भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की जगह लेंगे.

Advertisement
X
मनोज मुकुंद नरवणे (फाइल फोटो)
मनोज मुकुंद नरवणे (फाइल फोटो)

Advertisement

  • लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे होंगे देश के नए सेना प्रमुख
  • भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की जगह संभालेंगे नरवणे

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के नए सेना प्रमुख होंगे. वर्तमान में सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवणे को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया गया है. मनोज मुकुंद नरवणे भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की जगह लेंगे.

वहीं नरवणे ने कहा, 'मुझे इस फैसले का काफी दिनों से इंतजार था. इससे मैं काफी खुश हूं और ये काफी गर्व की बात है कि यह जिम्मेदारी मुझे दी गई है. मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं इस काम को अच्छे से कर पाऊं.'

वहीं चुनौतियों को लेकर उन्होंने कहा, 'इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इस पर थोड़ा सोचना होगा कि आने वाले समय में और मेरे कार्यकाल के दौरान किन चीजों पर मुझे ध्यान देना होगा.'

Advertisement

कौन हैं मनोज मुकुंद नरवणे?

लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और पूर्वी मोर्चे पर इन्फेंट्री ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं. वह श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स का भी हिस्सा थे और तीन साल तक म्यांमार में भी रहे. लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से पास आउट हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे का कमीशन जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट की 7 वीं बटालियन में हुआ था. सेना ने अपने बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है. उन्हें सेना मेडल भी मिल चुका है. नगालैंड में महानिरीक्षक असम राइफल्स (उत्तर) के रूप में सेवाओं के लिए उन्हें 'विशिष्ट सेवा पदक' और  'अति विशिष्ट सेवा पदक' भी मिल चुका है.

Advertisement
Advertisement