scorecardresearch
 

CM उद्धव से बोले मनोज तिवारी, 43 दिन बाद भी सुशांत मामले में नहीं दर्ज हुई FIR

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 43 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है. कृपया सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों फैंसे के साथ न्याय कीजिए.

Advertisement
X
मनोज तिवारी की सीएम उद्धव से अपील
मनोज तिवारी की सीएम उद्धव से अपील

Advertisement

  • सुशांत सिंह राजपूत मामले में दर्ज हो FIR
  • SSR के करोड़ों फैंस के साथ कीजिए न्याय

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है. हर रोज उनसे जुड़ी कुछ ना कुछ खबरें आ ही रही हैं. सोमवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से इस मामले में FIR दर्ज कराने की मांग की है. दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का आज सोमवार को जन्मदिन है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मौके पर पहले तो उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

बाद में अपनी बात रखते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 43 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है.

मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई उद्धव जी. आज के दिन मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि सुशांत के साथ न्याय कीजिए, उनकी मौत के 43 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे आशा है कि आप सहायता करेंगे. कृपया सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों फैंस के साथ न्याय कीजिए.

तिवारी ने आगे कहा, पिछले महीने जब मैं सुशांत सिंह राजपूत के घर गया था तो दिवंगत एक्टर के पिता और बहन ने मुझसे इस मामले को देखने और न्याय दिलाने की बात कही थी. वो मेरे लिए काफी भावुक मौका था.

बीजेपी सांसद ने इससे पहले इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि 43 दिन बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं कराया गया है. इसलिए इस मामले को सीबीआई के समक्ष भी नहीं भेजा जा सकता. मुंबई पुलिस को चाहिए कि वो जल्द से जल्द FIR दर्ज करे, जिससे कि संपूर्ण और निष्पक्ष जांच हो सके.

सुशांत के शरीर में नहीं था किसी तरह का जहर, सामने आई विसरा रिपोर्ट

बता दें, बॉलीवुड के इस उभरते कलाकार ने 14 जून को दोपहर में मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जहां मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड बता रही है वहीं सोशल मीडिया पर सुशांत के कई फैंस इसे अपनी-अपनी थ्योरी के हिसाब से मर्डर बता रहे थे और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अब तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement