लोकसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे से नाराज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर हंगामा करने वाले सांसदों की तनख्वाह काटने की गुजारिश की है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें दुख है कि शोर-शराबे के चलते सदन का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो रहा है. मनोज तिवारी ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि मर्यादा का पालन करने वाले जनप्रतिनिधि इस तरह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, यह बेहद दुख का विषय है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आगे अपने पत्र में लिखा है कि जब सांसद सदन में किसी भी तरह का रचनात्मक काम नहीं होने दे रहे हैं तो ऐसे में उनकी सैलेरी काटी जाए. तिवारी ने आगे पत्र में लिखा है कि अब समय आ गया है कि ''No Work No Pay'' की पारदर्शी प्रक्रिया अपनानी होगी. आपको बता दें कि लोकसभा में लगातार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही काफी देर के लिए स्थगित कर दी जा रही है.