पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोल ब्लॉक मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने समन भेजा है. मामले की जल्द ही कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन में पार्टी ने मनमोहन सिंह को सही तरीके से काम नहीं करने दिया, जिसके चलते पूर्व पीएम को पार्टी के पापों की सजा चुकानी पड़ रही है.
जावड़ेकर ने कहा कांग्रेस की मनमानियों के चलते मनमोहन सिंह कोल ब्लॉक आवंटन की प्रक्रिया को फॉलो करने के बारे में नहीं कह सके. कांग्रेस की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थीं. मनमोहन सिंह ने अपने आप को खुद मुसीबत में डाला है. कांग्रेस ने इस बाबत अपनी मर्जी चलाई, मनमोहन सिंह अब कांग्रेस की करतूतों का अंजाम भुगतेंगे.
जावड़ेकर ने कहा कि इस बारे में ये नहीं कहा जा सकता कि मनमोहन सिंह मामले में मुख्य दोषी हैं या नहीं. लेकिन आप सत्ता में बैठे हुए थे. आपने अपनी शक्ति का इस्तेमाल सही चीजों के लिए नहीं किया. इसी की वजह से आप फंसे हैं.