दिल्ली की मानसी मामगई को शुक्रवार रात एक रंगारंग समारोह में पैंटालून्स फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 के खिताब से नवाजा गया. पिछले वर्ष की विजेता पूजा चोपड़ा ने 22 वर्षीय मामगई को ताज पहनाया जिन्होंने मिस गोल्डन हार्ट एवं मिस कैटवॉक का खिताब भी जीता. समारोह में बॉलीवुड सितारे एवं प्रोड्यूसर भी मौजूद थे.
बेंगलूर की रहने वाली 20 वर्षीय निकोल फारिया को मिस इंडिया अर्थ 2010 जबकि नेहा हिंगे (23) को मिस इंडिया इंटरनेशनल 2010 के खिताब से सम्मानित किया गया. फाइनल समारोह का संचालन अभिनेत्री मंदिरा बेदी और रोहित रॉय ने किया जबकि समारोह में बॉलीवुड के प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर और विपुल शाह भी मौजूद थे.
विजेताओं का चयन करने वाली ज्यूरी में सानिया मिर्जा भी थीं.