चिलचिलाती धूप और जानलेवा गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए शुक्रवार का दिन राहत लेकर आया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है.
विभाग ने केरल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की उम्मीद जताई है. बीते दो दिनों में राज्य में औसतम 2.5mm बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही मानसून लक्षद्वीप, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी पहुंच चुका है.
अगले 48 घंटों में मानसून बंगाल की खाड़ी के मध्य और उत्तरी हिस्सों के अलावा आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की भी उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक , इस साल भारत में मानसून कुल 88 फीसदी बारिश की संभावना है, जबकि पहले 93 फीसदी की उम्मीद की जा रही थी.