मुंबई में मानसून की पहली बारिश शुरुआती सुकून के बाद परेशान करने वाली साबित हुई. गर्मी की तपिश से परेशान मुंबईवासियों को बुधवार सुबह से बारिश की फुहारों ने भिगोना शुरू कर दिया. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा प्रशासन की तैयारियों की पोल खुलती चली गई. ट्रेन से लेकर सड़क तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच 3 बजे दिन में हाई टाइड की भी संभावना जताई जा रही है.
मंगलवार तक गर्मी से परेशान देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार सुबह से ही लगभग सभी इलाकों को मानसून ने भिगोना शुरू कर दिया. हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं हुई, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण प्रशासनिक तैयारियों की पोल खुल गई. अंधेरी, बांद्रा, खार, घाटकोपर सहित कई इलाकों बारिश का पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होने लगी.
कहीं देरी तो कहीं ठप हुई रेल सेवा
बारिश के कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के संचालन में पहले तो देरी हुई, लेकिन बाद में सेंट्रल लाइन पर सीएसटी के लिए परिचालन को रोकना पड़ा. इसका सीधा असर कामकाजी लोगों पर पड़ा. शुरुआत में सेंट्रल लाइन की ट्रेनें 20 मिनट देरी से चलीं. ताजा जानकारी के मुताबिक हार्बर लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 1 घंटा 20 मिनट की देरी से हो रहा है. जीटीबी और चुनाबत्ती स्टेशन पर सिग्नल फेल हो गया है. कुर्ला-हार्बर लाइन में तकनीकी खामियों के कारण अप और डाउन को रोक दिया गया है.
ट्रैफिक का बुरा हाल
लगातार हो रही बारिश के कारण रेलवे के साथ ही मुंबई की सड़कों पर भी जाम का सिलसिला जारी रहा. यात्रियों को माहिम, बांद्रा समेत कई इलाकों में भयंकर ट्रैफिक जाम का सामना करन पड़ा.
नदी में डूबे बच्चे
बारिश की बूंदों के बीच मुंबई की मीठी नदी में डूबे दो बच्चों के डूबने की भी खबर है. डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को 11:40 बजे दो लड़कों के डूबने की सूचना मिली.