scorecardresearch
 

IMA केस: मंसूर खान के खिलाफ ED का तीसरा समन, 3 जुलाई को होना होगा पेश

बेंगलुरु के चर्चित I Monetary Advisory (IMA) ज्वेल्स केस में आईएमए प्रमुख मंसूर खान पर शिकंजा कसने की कवायद तेज हो चुकी है. इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंसूर खान के खिलाफ तीसरा समन जारी किया है.

Advertisement
X
कर्नाटक की कंपनी आईएमए ज्वेल्स (फाइल फोटो)
कर्नाटक की कंपनी आईएमए ज्वेल्स (फाइल फोटो)

Advertisement

बेंगलुरु के चर्चित I Monetary Advisory (IMA) ज्वेल्स केस में आईएमए प्रमुख मंसूर खान पर शिकंजा कसने की कवायद तेज हो चुकी है. इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंसूर खान के खिलाफ तीसरा समन जारी किया है. इसके तहत मंसूर खान को 3 जुलाई को ईडी के समक्ष पेश होना होगा. वहीं अगर इस बार मंसूर खान ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट का रुख कर सकता है.

आईएमए प्रमुख मंसूर खान का रविवार को एक वीडियो क्लिप सामने आया है. जिसमें वो कथित तौर पर आत्मसमर्पण करने की पेशकश कर रहा है. मंसूर खान का कहना है कि उसे डर है कि मार दिया जाएगा. वहीं वीडियो जारी कर मंसूर खान ने कहा कि वह निवेशकों को पैसा लौटाना चाहता है.

Advertisement

मंसूर खान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पुलिस (इंटरपोल) ने भी ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. मंसूर खान पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर करोड़ों रुपये जुटाने के बाद फरार मंसूर खान का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है.

खुदकुशी की दी धमकी

हजारों निवेशकों के साथ ठगी करने वाले इस स्कैम को कर्नाटक में पोंजी घोटाला के नाम से जाना भी जाता है, जो कथित रूप से खान के समूह ने किया है. फर्म ने पिछले तीन महीनों से निवेश पर ब्याज का भुगतान भी नहीं किया है. हाल ही में मंसूर खान ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें उसने कहा कि वो राजनेताओं और अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से परेशान हो चुका है और खुदकुशी करने जा रहा है.

मंसूर खान का पासपोर्ट रद्द

दरअसल, मंसूर खान पर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप है. निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर करोड़ों रुपये जुटाने के बाद फरार मंसूर खान का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है. कर्नाटक में इस केस को कर्नाटक पोंजी स्कैम के नाम से जाना जाता है. इस स्कैम में कथित रूप से कांग्रेस के कुछ नेता भी शामिल हैं.

बता दें कि आईएमए ने अपनी स्कीम में 14 से 18 फीसदी के भारी रिटर्न का वादा किया था, जिसके लालच में हजारों निवेशक फंस गए और करीब  25 हजार लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत की. हाल ही में पुलिस ने आईएमए जयनगर के दफ्तर में और मंसूर खान की तीसरी पत्नी के घर में छापा मारा था. जिसमें करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त किए थे.

Advertisement
Advertisement