जेसिका लाल मर्डर केस में सजा काट रहे मनु शर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 दिन का परोल दे दिया है. पैरोल के लिए मनु शर्मा को 50 हजार रुपये का पर्सनल बॉन्ड भरना पड़ा है.
इससे पहले जब मनु शर्मा को पैरोल पर रिहा किया गया था तो मनु शर्मा ने एक नाइट क्लब में हंगामा किया था. कोर्ट ने इस मामले पर सख्त ऐतराज जताया था यही कारण है कि इस बार जब मनु शर्मा को पैरोल पर रिहा करने की बात हुई तो कोर्ट ने सख्त चेतावनी भी दी और कहा कि इस दौरान वह नाइट क्लब में नहीं जाएंगे एवं कोई भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. पैरोल उन्हें चंडीगढ़, करनाल और अंबाला के लिए दी गई है.
मनु शर्मा अपने भाई की शादी में शरीक होने के लिए 21 नवंबर से 25 नवंबर तक पैराल पर रहेगा. कोर्ट ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने किसी भी तरह के शर्त का उल्लंघन किया तो उनका पैरोल रद्द भी किया जा सकता है.