scorecardresearch
 

मनु शर्मा को 5 दिन का पैरोल मिला

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेसिका लाल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे मनु शर्मा को 5 दिन के पैरोल पर छोड़ा और सख्‍त निर्देश दिया कि वह नाइटक्लबों में नहीं जाए.

Advertisement
X
दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय

जेसिका लाल मर्डर केस में सजा काट रहे मनु शर्मा को दिल्‍ली हाई कोर्ट ने 5 दिन का परोल दे दिया है. पैरोल के लिए मनु शर्मा को 50 हजार रुपये का पर्सनल बॉन्ड भरना पड़ा है.

Advertisement

इससे पहले ज‍ब मनु शर्मा को पैरोल पर रिहा किया गया था तो मनु शर्मा ने एक नाइट क्‍लब में हंगामा किया था. कोर्ट ने इस मामले पर सख्‍त ऐतराज जताया था यही कारण है कि इस बार जब मनु शर्मा को पैरोल पर रिहा करने की बात हुई तो कोर्ट ने सख्त चेतावनी भी दी और कहा कि इस दौरान वह नाइट क्लब में नहीं जाएंगे एवं कोई भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. पैरोल उन्हें चंडीगढ़, करनाल और अंबाला के लिए दी गई है.

मनु शर्मा अपने भाई की शादी में शरीक होने के लिए 21 नवंबर से 25 नवंबर तक पैराल पर रहेगा. कोर्ट ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने किसी भी तरह के शर्त का उल्लंघन किया तो उनका पैरोल रद्द भी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement