scorecardresearch
 

बंद नहीं होगा ओल्ड मंक रम का प्रोडक्शन

ओल्ड मंक रम बनाने वाली कंपनी मोहन मीकिन ने साफ कर दिया है कि वो इसे बंद नहीं करेगी. इससे सोशल मीडिया पर चल रहे उस भ्रामक प्रचार पर विराम लग गया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि डिमांड कम होने की वजह से ओल्ड मंक रम का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

ओल्ड मंक रम बनाने वाली कंपनी मोहन मीकिन ने साफ कर दिया है कि वो इसे बंद नहीं करेगी. इससे सोशल मीडिया पर चल रहे उस भ्रामक प्रचार पर विराम लग गया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि डिमांड कम होने की वजह से ओल्ड मंक रम का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया.

मोहन मीकिन कंपनी के सीनियर मैनेजर एसएन मैंगी ने कहा कि ओल्ड मंक रम के प्रोडक्शन में गिरावट संबंधी भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. सभी आंकड़े गलत हैं. सेल्स में गिरावट की वजह से कंपनी इस प्रोडक्ट को नहीं बंद करेगी. फेसबुक और ट्विटर पर इससे संबंधित गलत प्रचार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत मोहन इन खबरों को सुनकर चकित हैं. ओल्ड मंक रम अब भी भारत का नंबर एक पसंदीदा ब्रांड है. हम विश्वास दिलाते हैं कि रम का यह प्रोडक्ट बंद नहीं होगा. यह हमारी कंपनी की शान है. इससे संबंधित भ्रामक प्रचार बंद होना चाहिए.

बताते चलें कि ओल्ड मंक रम की हमेशा से बहुत डिमांड रही है. बिना किसी विज्ञापन के कोई भी दूसरा ब्रैंड इसकी क्वॉलिटी और लोकप्रियता के मामले में इसका मुकाबला नहीं कर सकता था. करीब अस्सी लाख बोतलें हर साल बेची जातीं थीं. आयात प्रतिबंध में ढील देने की वजह इसकी बिक्री गिरावट आई है.

Advertisement
Advertisement