क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नाइजीरिया में चर्चों पर हमले हुए और कई बम ब्लास्टों में कम-से-कम 38 लोगों के मारे जाने की खबर है. शनिवार को अधिकारी हिंसा और भड़कने से रोकने में लगे रहे.
स्थानीय पुलिस के अनुसार मध्य नाइजीरियाई शहर जोस में जब लोग क्रिसमस की खरीदारी में व्यस्त थे, तभी दो अलग-अलग इलाकों में 7 विस्फोट हुए. इन विस्फोटों में 32 लोगों की जानें चली गईं और 74 अन्य जख्मी हो गए.
उत्तरी नाइजीरिया के मैदुगुरि शहर में एक इस्लामी पंथ के संदिग्ध सदस्यों ने तीन चर्चों पर हमले किए जिससे छह लोग मारे गए. उन्होंने एक चर्च को जला भी दिया.