विमान यात्रियों के लिए मुश्किलें फिर शुरू हो गई हैं. रविवार को दिल्ली से एयर इंडिया की 7 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. मुंबई से भी एयर इंडिया के उड़ानों को रद्द किए जाने की खबरें आ रही हैं.
कई पायलट छुट्टी पर गए
बताया जा रहा है कि कई पायलटों के छुट्टी पर जाने की वजह से ऐसा हुआ है. एयरइंडिया में 319 एग्जेक्यूटिव पायलट हैं जो कभी-कभार उड़ान पर जाने के साथ मैनेजमेंट का काम संभालते हैं, लेकिन जब से एयरइंडिया ने उनकी तनख्वाह भत्ते में कटौती का ऐलान किया है, वो भड़के हुए हैं. शनिवार को ही एग्जेक्यूटिव पायलट्स के नुमाइंदे ने हड़ताल पर होने का दावा किया था, हलांकि उड़ानों पर ज्यादा असर नहीं देखा गया, लेकिन रविवार सुबह से उड़ाने रद्द होने की शुरुआत हो गई है. रद्द होने वाली उड़ानों में आईसी 430 चेन्नई-दिल्ली, आईसी 198 मुंबई-चेन्नई, आईसी 971 चेन्नई- मुंबई शामिल हैं.
मुंबई में अहम बैठक
एयरइंडिया मैनेजमेंट पहले से ही सतर्क है. मैनेजमेंट ने मुंबई में एक्जीक्यूटिव पायलटों से बातचीत के लिए बैठक बुलाई है. एयर इंडिया पायलटों के संगठन आईसीपीए ने साफ कर दिया है कि उसके पायलट हड़ताल में शामिल नहीं हैं.