यूरोप का एक बड़ा हिस्सा इन दिनों सफेद चादर से ढंक गया है. खासकर इंग्लैंड के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बर्फबारी ने आम जिंदगी और कामकाज को बिल्कुल ठप्प कर दिया है.
दुनिया के इस हिस्से में जो बर्फ इस बार पड़ी है, वो गुजरे 18 साल में लोगों ने कभी नहीं देखी. सड़कें, गलियां, पार्क, गाड़ियां रेल ट्रैक और हवाई अड्डे तक , सब कुछ बर्फबारी की वजह से बंद हो गए हैं. लोगों का घरों से निकलना मुहाल है,
हालांकि लंदन में पिछले दो दिनों के मुकाबले कुछ राहत जरूर है. लंदन में कुछेक उड़ाने शुरू हो पाई हैं, अंडरग्राउंड ट्रेन ने काम करना शुरू कर दिया है, बड़ी सड़कों पर से मशीनों के जरिए बर्फ हटा ली गई है, लेकिन लंदन से बाहर हालात उतने बेहतर नहीं हैं. हालत ये है कि इंग्लैंड से फ्रांस तक चलने वाली ट्रेनें भी काफी देरी से चल पा रही हैं.
इस सबके बीच सबसे खतरनाक बात तो मौसम विभाग की चेतावनी है, जिसके मुताबिक इस हफ्ते में अभी और बर्फबारी होगी. इसके मुताबिक स्कॉटलैंड, वेल्स के अलावा इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिम और उत्तरी इलाकों में लोगों के बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ सकता है.