scorecardresearch
 

देश के कई हिस्से लू की चपेट में, दिल्ली में बढ़ा तापमान

राष्ट्रीय राजधानी रविवार को गर्म मौसम की गवाह बनी. तापमान 42 डिग्री तक चला गया, जो कि गर्मी के इस मौसम में औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है.

Advertisement
X
देश के कई हिस्सों में बढ़ा तापमान
देश के कई हिस्सों में बढ़ा तापमान

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी रविवार को गर्म मौसम की गवाह बनी. तापमान 42 डिग्री तक चला गया, जो कि गर्मी के इस मौसम में औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है.

मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को धूल भरी आंधी आ सकती है. मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'आसमान पर (सोमवार को) आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. शाम को या रात में धूल भरी आंधी आ सकती है या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.'

दिल्ली में आने वाले दिनों में चलेगी लू
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में लू अपना असर दिखा सकती है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

खूब तपा राजस्थान
वहीं राजस्थान के फलोदी में रविवार को अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जोधपुर जिले के फलोदी शहर में 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद श्रीगंगानगर (46.3), चुरू (46) बीकानेर (45.8) बाड़मेर (45.2) और जयपुर (43.3) रहा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भी लू का चलना जारी रहा और प्रदेश का इलाहाबाद सबसे गर्म स्थान रहा, जहां का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

पंजाब भी रहा गर्म
चंडीगढ़ से मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में सबसे गर्म इलाका हिसार का रहा जहां का पारा 44.7 डिग्री सेल्सियस डिग्री तक पहुंच गया। दोनों राज्यों के ज्यादातर इलाकों में मौसम का अबतक का सबसे अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. पंजाब के अमृतसर का तापमान 42.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक था.

ओडिशा में गर्मी से कुछ राहत के बाद राज्य के कई हिस्सो में तापमान में बढ़ोतरी हुई और भवानीपटना सबसे गर्म इलाका बना हुआ है जहां का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. गया. प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा.

झारखंड़ और पश्चिम बंगाल में भी चढ़ा तापमान
पूर्वी राज्य झारखंड भी लू की चपेट में है और जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं पलामु, रांची, और लोहारदग्गा में भी पारा 40 के पर दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तापमान 40.1 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement

बिहार में गया सबसे गर्म स्थान रहा और यहां का तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया इसके बाद पटना (40.4) का तापमान रहा.

केरल में स्कूल बंद
केरल के शहर तिरूवनंतपुरम में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जिला कलेक्टर ने आदेश दिया है कि लू की वजह से 20 मई तक कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा.

Advertisement
Advertisement