scorecardresearch
 

सबरीमाला मंदिर में भगदड़, 31 श्रद्धालु घायल

केरल के सबरीमाला मंदिर में भारी भीड़ की वजह से पुलिस बैरीकेडिंग टूट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 40 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. घायलों में से 3 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सबरीमाला मंदिर में भारी भीड़ की वजह से हादसा
सबरीमाला मंदिर में भारी भीड़ की वजह से हादसा

Advertisement

केरल के सबरीमाला मंदिर में भारी भीड़ की वजह से पुलिस बैरीकेडिंग टूट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 31 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. इनमें से 11 को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गय़ा है. घायलों की हालत स्थिर है.

हादसे में जख्मी हुए कई लोगों को पंपा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मंदिर में प्रवेश की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ. यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे हुई. NDRF की टीम घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटी हुई है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी है.

इस हादसे में घायल हुए लोग दक्षिण भारत के कई राज्यों से सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे. गौरतलब है कि इस समय लाखों की तादाद में श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के लिए सबरीमाला पहुंचते हैं.

Advertisement

केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर का नाम बदलकर अब सबरीमाला श्री अयप्पास्वामी मंदिर कर दिया गया है. देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु हर वर्ष इस मंदिर में आते हैं. आधिकारिक दस्तावेजों में पथानामथिट्टा जिले के घने जंगलों में स्थित भगवान अयप्पा को समर्पित यह मंदिर सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर के नाम से जाना जाता है.

साल 2011 में हुए हादसे अब भी जेहन में
इससे पहले सबरीमला मंदिर परिसर में 14 जनवरी, 2011 को हुई भगदड़ में 106 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. वहीं भीड़ की चपेट में आने से करीब 100 लोग जख्मी हो गए थे. विकराल भगदड़ के बाद मंदिर परिसर में लाशों की ढेर लग गई थी. नीचे वीडियो में देखें 2011 में हुई भगदड़ की तस्वीरें. 

Advertisement
Advertisement