scorecardresearch
 

इंडियन आइडल फेम आफरीन के खिलाफ 46 फतवे, सपोर्ट में BJP

साल 2015 में म्यूजिकल रिएलिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर की फर्स्ट की उपविजेता रहीं नाहिद के खि‍लाफ 46 फतवे जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
गायिका हैं नाहिदा आफरीन
गायिका हैं नाहिदा आफरीन

Advertisement

असम में इंडियन आइडल फेम नाहिद आफरीन के खिलाफ फतवा जारी किए जाने के बाद अलग-अलग तबकों से आफरीन के समर्थन में आवाज बुलंद हुई है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रविशंकर प्रसाद ने लिखा 'मैं नाहिद अफरीन के साथ खड़ा हूं तुम्हें कहीं भी गाने की पूरी आजादी और हमें तुम्हारी उपलब्धियों पर गर्व है.'

राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि है कि हमनें आफरीन को सुरक्षा मुहैया कराई है और किसी को इस मामले में दखल देने की जरुरत नहीं है. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिहं फतवा जारी करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि राष्ट्रभक्ति के गीत गाने पर फतवा जारी करने वाले मुल्ला नहीं कठमुल्ला हैं, उन्होंने कहा कि असम की सरकार इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी.

Advertisement

अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी आफरीन के समर्थन में उतर आईं हैं. स्वरा ने कहा है कि ये हास्यास्पद है और इसका किसी धर्म का संगठन से कोई लेना-देना नहीं है. देश में सभी को मर्जी से पहनने, बर्ताव करने का अधिकार है.

फतवे बस जरिया...ये मुस्लिम सेलि‍ब्रिटीज भी आ चुके हैं कट्टरपंथ के निशाने पर

आपको बता दें कि साल 2015 में म्यूजिकल रिएलिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर की फर्स्ट की उपविजेता रहीं नाहिद के खि‍लाफ 46 फतवे जारी किए गए हैं.  मंगलवार को मध्य असम के होजई और नागांव जिलों में ऐसे कई पर्चे बांटे गए जिसमें असमिया भाषा में फतवा और फतवा जारी करने वाले लोगों का नाम लिखा था. इस फतवे के मुताबिक, 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में 16 साल की नाहिद को परफॉर्म करना है जो पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है.

Advertisement
Advertisement