अंबाला और कुरूक्षेत्र स्टेशनों के बीच रेलवे लाइनों पर जल जमाव के कारण उत्तर रेलवे ने आज करीब एक दर्जन ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की.
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता के मुताबिक जिन ट्रेनों को आज रद्द किया गया है उनमें दिल्ली-सराय रोहिल्ला-कालका हिमालयन क्वीन, नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, जालंधर-नई दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस शामिल है.इन ट्रेनों के अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें दूसरे मार्ग से चलाने का निर्णय किया गया है.