कोहरे की वजह से यातायात कई दिनों से लगातार प्रभावित हो रहा है. कुछ ट्रेनों को तो पहले ही रद्द किया जा चुका है और कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. घने कोहरे के चलते सोमवार को राजधानी दिल्ली में 82 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं वहीं 23 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
कोहरे से जहां एक तरफ ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है वहीं उड़ानों पर भी इसका असर हुआ है. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 8 घरेलू फ्लाइट्स लेट हुईं जबकि 2 घरेलू उड़ानों को रद्द भी किया गया है. वहीं 5 इंटरनेशनल फ्लाइट लेट हुई हैं जबकि 3 उड़ानों को रद्द किया गया है.82 trains delayed (arriving late in Delhi area) & 23 rescheduled due to prevailing #fog conditions: Visuals from New Delhi Railway station pic.twitter.com/4ISyMbl6MQ
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
Delayed international flights-Arrival: 4,Departure:1, 3 cancelled. Delayed domestic flights-arrival:3,departure:5 and 2 cancelled #Delhifog
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर कई दिनों से लगातार जारी है. दिसंबर की शुरुआत से ही मौसम का रंग बदल गया है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है.
Delhi: Fog conditions continue in the capital, trains and flights affected (Visuals from IGI airport area) pic.twitter.com/z4uEBvVq5I
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
आपकों बता दें कि रेलवे ने कोहरे की वजह से रविवार को 20 ट्रेनों को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया. 12 दिसंबर को राजधानी दिल्ली से चलने वाली सीतामढ़ी आनंद विहार के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस और कालका से हावड़ा के बीच चलने वाली कालका एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. रेलवे के मुताबिक अभी और ट्रेन रद्द हो सकती हैं.