झामुमो नेता सुदामा मरांडी पर हमले के मामले में कथित तौर पर संलिप्त दो माओवादियों को उड़ीसा के मयूरभंज जिले के सुलियापाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कहा कि इन माओवादियों की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परागना जिले के अरविंद पत्रा (42) और गोपीवल्लभ जिले के जोगेश्वर बेत्रा (27) के रूप में हुई है. उन्हें शनिवार रात गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
मयूरभंज के पुलिस अधीक्षक दयाल गंगवार ने कहा कि ये दोनों झामुमो के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद सुदामा मरांडी पर हमले के मामले में संलिप्त थे. इस हमले में एसओजी के दो जवान और एक एएसआई की मौत हुई थी, जबकि मरांडी बाल-बाल बच गये थे. यह घटना 13 अक्तूबर 2009 को हंडुआ पुलिस थाना क्षेत्र के बांडप में हुई थी.