scorecardresearch
 

ओडिशा में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार को एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली का नाम मीनो हिकोका बताया जा रहा है और वह श्रीकाकुलम कोरोपुट डिविजन का नक्सली कमांडर है.

Advertisement
X

ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार को एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली का नाम मीनो हिकोका बताया जा रहा है और वह श्रीकाकुलम कोरोपुट डिविजन का नक्सली कमांडर है.

Advertisement

बीएसएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायणपटना में मुस्लिमुंडा के जंगलों में कुछ नक्सली हथियारों के साथ छुपे हुए हैं. संयुक्त अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चेतावनी दी और सरेंडर करने के लिए कहा. पर मौके का फायदा उठाकर नक्सली वहां से फरार हो गए. लेकिन एक नक्सली को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया जो कि झाड़ियों में छुपा हुआ था.

जांच में पता चला कि गिरफ्तार शख्स का नाम मीनो हिकोका है और वह नारायणपटना का नक्सली एरिया कमांडर है. वह मेलेचा समहू का नेतृत्व कर रहा था.

कई हिंसक गतिवधियों को अंजाम देने में हिकोका का हाथ बताया जाता रहा है. नित्यानंद मेलेका, जगबंधु, घासी केंद्रुका, संबरू हुइका, गोकुल पांडु की हत्या और लटू, आईईडी ब्लास्ट जैसी घटनाओं में वह शामिल रहा है.

Advertisement
Advertisement