scorecardresearch
 

धनबाद में माओवादियों ने रेल पटरी उड़ाई

माओवादियों ने दो दिन के भारत बंद के दूसरे दिन, गुरुवा तड़के धनबाद रेल डिवीजन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी जिससे इलाके में कुछ देर तक ट्रेनों के यातायात में व्यवधान पड़ा.

Advertisement
X

माओवादियों ने दो दिन के भारत बंद के दूसरे दिन, गुरुवा तड़के धनबाद रेल डिवीजन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी जिससे इलाके में कुछ देर तक ट्रेनों के यातायात में व्यवधान पड़ा.

Advertisement

रेलवे के सूत्रों ने यहां बताया कि विस्फोट लिचितपुर और तेतुलमारी रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर हुआ. उन्होंने बताया कि विस्फोट से पटरी का करीब तीन फुट हिस्सा उखड़ गया. पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया.

प्रात: करीब नौ बजे रेल सेवाएं बहाल की गईं. माओवादियों ने आंध्रप्रदेश में अपने वरिष्ठ नेता आजाद को मारे जाने के विरोध में दो दिन के बंद का आह्वान किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement