scorecardresearch
 

गिरिडीह में माओवादियों ने रेल पटरी उड़ाई

माओवादियों ने आज तड़के गिरिडीह जिले के कर्मावद रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरी को उड़ा दिया.

Advertisement
X

Advertisement

माओवादियों ने आज तड़के गिरिडीह जिले के कर्मावद रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरी को उड़ा दिया.

संभागीय रेलवे प्रबंधक (धनबाद रेल संभाग) ए उपाध्याय ने बताया कि आज तड़के दो बजे के करीब माओवादियों ने एक मालगाड़ी के पहियों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही करीब एक मीटर लंबी पटरी उड़ा दी.

उन्होंने बताया कि रेल पटरी के क्षतिग्रस्त होने के चलते कई ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोक दिया गया है.

Advertisement
Advertisement