झारखंड के पलामू जिले में माओवादियों ने एक स्कूल की इमारत उड़ा डाली. यह घटना तीन राज्यों में उनके द्वारा बुलाए गए 24 घंटे के बंद के केवल आधा घंटा पहले घटी.
पुलिस ने बताया कि घटना कांडा गांव में हुई जब सशस्त्र माओवादियों के एक दल ने रात के साढे 11 बजे एक स्कूल इमारत को बारूद से उड़ा डाला.
इस बीच माओवादियों द्वारा अपने शीर्ष नेता राजेश उर्फ उदय की रांची में दो दिन पहले हुई गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ में बुलाए गए बंद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है.
नक्सली हमलों के कई वारदातों में राजेश झारखंड और छत्तीसगढ में वांछित था और उसके सर पर पांच लाख रूपये का इनाम था.