उड़ीसा के नवरंगपुर जिले में माओवादियों ने शक्तिशाली धमाके से एक पुलिस थाने को आज रात उड़ा दिया. पुलिस ने कहा कि इस हमले कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है.
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल बारिक ने कहा कि महिला सहित भारी हथियारों से लैस नक्सलियों ने यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर रायघर प्रखंड स्थित कुंदई में प्रवेश किया था. शक्तिशाली धमाके से उन्होंने पुलिस थाने को उड़ा दिया.
बारिक ने कहा कि नक्सलियों ने हमला शुरू करने से पहले उन्होंने क्षेत्र में की जा रही बिजली की आपूर्ति काट दी. मोबाइल नेटवर्क सहित दूरसंचार संपर्क भी इससे प्रभावित हुआ.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. नक्सलियों द्वार जगलों की ओर फरार होने से पहले बारूदी सुरंग भी बिछाये जाने की आशंका है.