"/>  

"/>  

"/>
 

बस्‍तर में माओवादियों ने तहसील भवन उड़ाया

दक्षिण बस्तर में जिला दंतेवाडा के कुआकोड़ा तहसील भवन को रविवार देर रात माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना में जनहानि होने की ख़बर नहीं है.  

Advertisement
X

दक्षिण बस्तर में जिला दंतेवाडा के कुआकोड़ा तहसील भवन को रविवार देर रात माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना में जनहानि होने की ख़बर नहीं है.

Advertisement

कलेक्टर रीना कंगाले के अनुसार, दो माह पूर्व उक्‍त तहसील भवन का लोकार्पण किया गया था, किन्तु कार्यालय पुराने भवन में ही लग रहा था. उन्होंने बताया कि रविवार रात 10.45 बजे सशस्त्र माओवादियों ने थाना भवन के निकट बने उक्‍त भवन को घेर लिया और फिर विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में भवन क्षतिग्रस्त हो गया, किन्तु किसी प्रकार की अन्य हानि नहीं पहुंची है.

Advertisement
Advertisement