ओडिशा के कोरापुट जिले में सुरक्षा बलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. उनके पास से भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं.
कोरापुट जिले के डोकरी घाट के पास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जारी संघर्ष में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई और उसने 4 माओवादियों को मार गिराया. फिलहाल गोलीबारी जारी है.
इससे पहले पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के दो अलग-अलग स्थानों से 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो के ऊपर नकद इनाम घोषित थे.4 maoists were killed in exchange of fire with security forces that occurred near Dokri Ghat in Odisha's Koraput district; 7 weapons recovered , combing operation underway.
— ANI (@ANI) March 26, 2018
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सुकमा जिले में एक आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवानों के मारे जाने के तकरीबन 8 दिन बाद इन माआवोदियों की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार किए गए नक्सली पिछले सप्ताह सीआरपीएफ पर हुए हमले में शामिल नहीं थे, लेकिन ये लोग फरवरी के महीने में पुलिस दल पर हुए हमले में शामिल थे, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी.