scorecardresearch
 

थानेदार को छोड़ने के लिए माओवादियों ने रखी शर्त

पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर से अगवा किए गए थाना प्रभारी को छोड़ने के लिए माओवादियों ने शर्त रखी है.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर से अगवा किए गए थाना प्रभारी को छोड़ने के लिए माओवादियों ने शर्त रखी है. माओवादियों के नेता किशनजी उर्फ कोटेश्वर राव ने कहा है कि माओवादी होने के शक में जिन महिलाओं को पुलिस ने गिऱफ्तार किया है पहले उन्हें छोड़ा जाए तभी बंधक पुलिस अधिकारी को रिहा किया जाएगा.

एसबीआई शाखा में की थी लूट
माओवादियों ने मंगलवार को वेस्ट मिदनापुर के संकराइल थाने पर हमला बोलकर थाना प्रभारी अतीन दत्ता को अगवा कर लिया था. साथ ही पास की स्टेट बैंक को भी लूट लिया था. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और एक अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी.

जवाबी कार्रवाई की तैयारी
इधर, पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक भूपिंदर सिंह ने कहा है कि माओवादियों की किसी शर्त के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में पुलिस जवाबी कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement