scorecardresearch
 

तेलंगाना: नक्सलियों ने TRS नेताओं को रिहा किया

तेलंगाना में नक्सलियों ने चार दिन पहले अगवा किए गए सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के छह नेताओं को रिहा कर दिया है. पुलिस ने कहा कि टीआरएस के सभी छह नेता पुसुगुप्पा जंगली इलाके में चरला पहुंचे, जहां से उन्हें रिहा किया गया.

Advertisement
X
तेलंगाना में नक्सलियों ने TRS नेताओं को रिहा किया
तेलंगाना में नक्सलियों ने TRS नेताओं को रिहा किया

तेलंगाना में नक्सलियों ने चार दिन पहले अगवा किए गए सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के छह नेताओं को रिहा कर दिया है. पुलिस ने कहा कि टीआरएस के सभी छह नेता पुसुगुप्पा जंगली इलाके में चरला पहुंचे, जहां से उन्हें रिहा किया गया.

Advertisement

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने इन नेताओं को कोई नुकसान पहुंचाए बगैर रिहा कर दिया है. इससे उनके परिवारों ने राहत की सांस ली है. भद्राचलम निर्वाचन क्षेत्र के लिए टीआरएस के प्रभारी एम. रामकृष्ण बुधवार देर शाम अगवा किए गए नेताओं में शामिल थे. यह घटना गुरुवार को तब सामने आई, जब टीआरएस नेता उस दूरवर्ती गांव से घर नहीं लौटे, जहां वे कुछ लोगों से मिलने के लिए गए थे.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ से लगे इलाके से हुए इस अपहरण की वजह से सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. नेताओं के परिजन चिंतित थे, क्योंकि उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं था.

नक्सलियों ने एक पत्र जारी किया था, जिसमें तीन मांगें शामिल थीं. इसमें से एक मांग 'फर्जी' मुठभेड़ों को बंद करने और तलाशी अभियान पर रोक लगाने की मांगें शामिल थीं. नक्सलियों ने पत्र में धमकी दी थी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे टीआरएस नेताओं को निशाना बनाएंगे.

Advertisement

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement